
Q 1 पार्श्वनाथ प्रभु ने कितने भव किये ?

A दस

Q 2 पार्श्वनाथ प्रभु किस भव मे चक्रवर्ती वने ?

A 2 कनक बाहु क भव मे

Q 3. पार्श्वनाथ प्रभु जन्म कब हुआ

A 3 पौष वदि दशमी

Q 4 पार्श्वनाथ प्रभु जन्म किस वंश में हुआ था ?

A 4 इक्ष्वाकु वंश

Q 5 पार्श्वनाथ का लंछन क्या है ?

A सर्प

Q 6 पार्श्वनाथ की जन्म राशी क्या थी ?

A 6 तुला

Q 7 कुशस्थल नगर के राजा कोन थे ?

A 7 प्रसेनजित

Q 8 पार्श्वनाथ का ससुराल किस नगर मे था ?

A 8 कुशस्थल नगर

Q 9 पार्श्वनाथ किस गंोत्र के थे ?

A 9 काशपय

Q 10 पार्श्वनाथ प्रभु ने किस वय में दीक्षा ली ?

A तीस वर्ष

Q 11 पार्श्वनाथ प्रभु ने किस तिथि को दीक्षा ली ?

A 11 पोष वदि 11

Q 12 पार्श्वनाथ प्रभु का शरीर प्रमाण कितना था ?

A 12 नव हाथ प्रमाण

Q 13 पार्श्वनाथ के प्रमुख साध्वी कोन थी ?

A 13 पुष्प चुला ?

Q 14 पार्श्वनाथ को किस दिन केवल ज्ञान हुआ ?

A 14 चेत्र वदि चोथ

Q 15 पार्श्वनाथ का छद्मस्थ काल कितना था ?

15 चोरासी दिन

Q 16 परमात्मा पार्श्वनाथ पर किसका उपसर्ग आया ?

A 16 मेघमाली

Q 17 पार्श्वनाथ प्रभु के कितने गणधर थे ?

A 17 आठ

Q 18 पार्श्वनाथ के साधु कितने थे ?

A 18 सोलह हज़ार

Q 19 पार्श्वनाथ के कितने साधु केवली थे ?

A 19 एक हज़ार

Q 20 पार्श्वनाथ की आयु कितनी थी ?

A 20 सो वर्ष

Q 21 पार्श्वनाथ प्रभु के साथ कितने साधु निर्वाण को प्राप्त हुये ?

A 21 33 साधु

Q 22 पार्श्वनाथ के कितने साधु अवधिज्ञानी थे ?

A 22 चौदह सो

Q 23 पार्श्वनाथ प्रभु के शासन में किसने तीथ्ंकर नाम कर्म निकाचित किया ?

A 23 अंबड सत्य की आंनद

Q 24 पार्श्वनाथ प्रभु कितने साधु चौदह पुर्वधारी थे ?

A 24 तीन सो पच्चास

Q 25 गत उत्सपिर्णी में पार्श्वनाथ की महिमा किसने बताई थी ?

A 25 दामोदर प्रभु ने

Q 26 पार्श्वनाथ का च्यवन किस तिथि को हुआ ?

A 26 चेत्र वदि चोथ

Q 27 पार्श्वनाथ के पाँचों कल्यांणक किस नक्षत्र में हुए ?

A 27 विशाखा

Q 28 पार्श्वनाथ प्रभु के शरीर का वर्ण कोसन था ?

A 28 नीला

Q 29 परमात्मा पार्श्वनाथ किस वृक्ष के तले दिक्षा ली ?

A 29 अशोक

Q 30 पार्श्वनाथ की पत्नी का नाम क्या था ?

A 30 प्रभावती

Q 31 पार्श्वनाथ का प्रथम पारणा किसके हाथों से हुआ था

A 31 धन्यवणिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें